चीन ने भारत से दोस्ती की पीठ पर धोखे का खंजर चुभोया है. वो पहले भी ऐसा कर चुका है और सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, दुनिया के जिस देश ने उस पर एतबार किया, उसने उस एतबार की हत्या की. सुपर पावर बनने की चाहत में उसका हर पड़ोसी देश से पंगा चल रहा है. आप चीन के बारे में यही कह सकते हैं कि कोई सगा नहीं, जिसको ड्रैगन ने ठगा नहीं या कहें कि डसा नहीं.