भारत में चीन के 250 से ज्यादा एप को नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा मानकर पिछले एक साल में बैन किया गया. कर्ज एक बोझ होता है. फिर चाहे वो दो हजार का हो या दो हजार करोड़ का. कर्जदार डरता है, कहीं कर्ज देने वाला सबके सामने पैसा ना मांग ले. बस हिंदुस्तानी नागरिक के इसी डर को हथियार बनाकर 5 मिनट में लोन देने वाले चीन के एप, जिंदगी पर भारी पड़ रहे हैं. पूरी कहानी दस्तक की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट में देखिए.