साठ साल का लाल ड्रैगन. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साठवें राष्ट्रीय दिवस पर चीन का इरादा था दुनिया को दंग कर देने का, अपनी ताकत का लोहा मनवाने का और इसी की झलक मिली चीन की राजधानी बीजिंग में, जब खुद को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने पर तुले चीन ने दुनिया को दिखाया-महाशक्ति का महा शो.