कॉमनवेल्थ खेलों के लिए अब सिर्फ नौ दिन बचे हैं. लेकिन आज भी तैयारियां अधूरी ही हैं. इंग्लैंड से 61 खिलाड़ियों का पहला दल आया तो वो खेलगांव की जगह होटलों में रुका. अब सवाल है कि नौ दिनों में कैसे बचेगी नाक.