कॉमनवेल्थ गेम्स एक और विवाद में फंसता दिख रहा है. इस खेल के ऑर्गेनाइजिंग कमिटी ने एक ऐसा करार किया है जिसमें मुफ्त में बांटे जा रहे हैं करोड़ो रुपए के कमिशन का करार हुआ है. ऑस्ट्रेलियन कंपनी, स्पोर्ट्स मार्केटिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार के तहत इस एजेंसी को साढ़े तीन साल में 1200 करोड़ रुपए की स्पॉन्शरशिप जुटानी थी, लेकिन अबतक एक पैसे का भी स्पॉन्शरशिप नहीं दिला पाई ये कंपनी.