शेयर बाज़ार के रेगुलेटर सेबी ने 14 बीमा कंपनियों पर यूलिप के ज़रिए ग्राहकों से रकम जुटाने पर रोक लगा दी है. सेबी कहता है कि इन कंपनियों ने यूलिप की रकम शेयर बाज़ार में बगैर उसकी मंजूरी के निवेश की है. सेबी इस बात से भी नाराज है कि बीमा कंपनियां ने यूलिप योजनाएं इस तरह से बेची जिससे ग्राहकों को पूरी जानकारी नहीं मिली.