पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरोपों-प्रत्यारोपों से जो मुक्ति मिली थी उसे 8 दिन बाद कांग्रेस ने प्रहार में बदल दिया है. प्रहार भी ऐसा कि बीजेपी बिलबिला उठी. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जवानों की शहादत के 4 घंटे बाद तक पीएम मोदी एक चैनल के लिए शूटिंग कर रहे थे, नौका विहार कर रहे थे, चाय-नाश्ता कर रहे थे, अपनी जय बुलवा रहे थे.
Congress accused PM Modi of continuing filming even as news of attack emerged. Congress said, PM was shooting a documentary in the Corbett National Park in Uttarakhand on the day of the Pulwama terror attack in which 40 soldiers were killed by a suicide bomber in Kashmir. Congress also said, PM Modi has forgotten raj dharma in his hunger for power.