scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Friday Protest: क्या महंगाई के बहाने सिर्फ सियासत हुई? देखिए 10तक

Congress Friday Protest: क्या महंगाई के बहाने सिर्फ सियासत हुई? देखिए 10तक

राहुल गांधी ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए कहा, 70 साल में देश बना, लेकिन बीजेपी ने 8 साल में इसे खत्म कर दिया. चाहें बेरोजगारी, हिंसा और महंगाई का मुद्दा हो, सरकार का सिर्फ यही एजेंडा है, कि इन मुद्दों का न उठाया जाए. कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया. मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी का था. पार्टी नेता और कार्यकर्ता बड़े प्रदर्शन की तैयारी के साथ आए. कांग्रेस मुख्यालय समेत तमाम जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. सवाल है क्या महंगाई के बहाने सिर्फ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सियासत हुई? श्वेता सिंह के साथ देखिए 10तक.

Congress held a nationwide protest on Friday. The issue was inflation and unemployment. Party leaders and workers came with preparations for a big demonstration. Congress workers were present at all places including the Congress headquarters. The question is, was their politics only against the action of ED on the pretext of inflation? Watch 10Tak with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement