कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी की जयजयकार रही. 2014 के चुनावों की तैयारियों के लिए जितनी चर्चा हुई, उससे कहीं ज्यादा जोर शोर से ये मांग उठी कि राहुल के हाथ पार्टी की कमान सौंप देनी चाहिए. हाल में ही राहुल गांधी को कांग्रेस का चुनावी कमांडर बनाया गया था. तो क्या पार्टी नेता राहुल का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर ऐलान किए जाने के पक्ष में हैं? क्या राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 2014 में चुनाव मैदान में उतरेगी?