तेलंगाना विरोध की आग आंध्र प्रदेश को झुलसाती रही. कहीं विरोध काफी उग्र रहा तो कहीं बस सांकेतिक. टीआरएस ने धन्यवाद रैली की तो टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध में अपने बाल मुंडवा लिए. अब तेलंगाना मुद्दे पर राज्य सरकार को अपना रुख साफ करना है.