दीवाली में बस गिनती के दिन हैं और देश के तमाम बड़े शहरों में जहर के सौदागरों का जाल बिछ चुका है. उन्हें पता है मौका दीवाली का है और मिठास की आड़ में मिलावट का ज़हर आसानी से बेचा जा सकता है. हालांकि, पुलिस हर रोज उन मिलावटखोरों के चेहरे से नकाब हटा रही है.