कोरोना से यूं तो पूरे देश की स्थिति खराब है लेकिन मुंबई और इंदौर में लड़ाई लंबी खिंचती जा रही है. खासकर इंदौर में 24 घंटे के भीतर 153 मामले आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मुंबई में धारावी के बाद मानखुर्द के हॉटस्पॉट बनने से स्थिति और बिगड़ गई है लेकिन सवाल इससे निपटने के तौर तरीकों लेकर भी है. इंदौर जांच और स्क्रीनिंग में पिछड़ गया है. देखें 10तक.