scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का कहर! कब तक दरबदर होते रहेंगे प्रवासी मजदूर? देखें दस्तक

Corona का कहर! कब तक दरबदर होते रहेंगे प्रवासी मजदूर? देखें दस्तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के खिलाफ जोरदार दस्तक दी. राज्य सरकारों से कहा कि ये अंतिम विकल्प है. लॉकडाउन से सबसे ज्यादा जो लोग प्रभावित होते हैं वो अप्रवासी मजदूर होते हैं. जो बेरोजगार होने से तेजी से गरीबी की दलदल में फंसते जा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक साल में गरीबों की संख्या दोगुना हो गई है. अप्रवासी मजदूर राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से संक्रमण के खतरे के बीच सफर कर रहे हैं, भटक रहे हैं. ये वो चेहरे हैं ये वो हिंदुस्तानी हैं. जो लॉकडाउन में भटक रहे हैं. गरीब होने का खामियाजा भुगत रहे हैं क्योंकि सालभर में दूसरी बार दर-बदर हो रहे ये लोग वो आम हिंदुस्तानी हैं, जो महानगरों में दूसरों का घर तो बनाते हैं लेकिन उनका कोई आशियाना नहीं है. इसीलिए जब भी लॉकडाउन लगता है तो सबसे पहले ये लोग बेघर होते हैं. देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.

Prime Minister Narendra Modi urged migrant workers to stay where they are. PM Modi told state governments that lockdown should be the last option in the fight against Coronavirus. Lockdown affected always migrant workers who earn on daily basis. They have to leave cities, for survival. In the mid-Covid crisis, many states have imposed lockdown once again. Migrant workers are again struggling for survival. Lockdown damages the life of migrants the most. Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement