scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus से जूझ रहा देश, ऑक्सीजन के लिए जूझ रहे मरीज, शुरु कालाबाजारी! देखें दस्तक

Coronavirus से जूझ रहा देश, ऑक्सीजन के लिए जूझ रहे मरीज, शुरु कालाबाजारी! देखें दस्तक

दिल्ली का मैक्स अस्पताल आज कोरोना के मरीजों की जान बचाने के लिए हाईकोर्ट चला गया. अर्जी देकर अदालत से तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई की गुहार लगाई . इसके बाद अदालत ने केंद्र को इसे लेकर आदेश दिया. देश की राजधानी के अस्पताल ही ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझ रहे. देशभर में सिस्टम स्ट्रेचर पर है. कोरोना में जो ऑक्सीजन जीवन देने का काम करती है आज पूरे देश में उसी की किल्लत है. दिल्ली के अस्पतालों ने आपात स्थिति का अल्टीमेटम दे दिया है. वहीं यूपी के अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. यहां तीमारदारों ने दो टूक कह दिया गया है कि अगर ऑक्सीजन का इंतजाम कर सकते हैं तो मरीज का इलाज होगा, वरना अपना मरीज ले जाओ. हैरान परेशान मरीज के रिश्तेदार ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रिफिलिंग सेंटर के बाहर भटक रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की किल्लत भ्रष्टाचारियों के लिए लूट का सुनहरा अवसर बन गई है. आखिर क्यों इतने बिगड़ गए हैं हालात, देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.

Delhi High Court has directed the central government to supply medical oxygen to six hospitals in the national capital at the earliest using any means necessary. The entire nation is facing an oxygen crisis. Delhi hospitals are now asking patients to arrange oxygen cylinders on their own if they want to get admitted. Why the situation has become this worse, why pandemic became an opportunity for black marketing, Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement