भारत इस समय दो खतरों से जूझ रहा है. पहला खतरा है जान पर और दूसरा ईमान पर. दस्तक में आज हम इन दोनों की बात करेंगे लेकिन सबसे पहले जान की बात करते हैं. आपको पता ही है कि अपने भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज इसके पीड़ितों की संख्या 139 पहुंच गई. इसे देखते हुए देश के तमाम मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं. संसद में भी सवाल उठा. लेकिन सत्र जारी रहेगा. देखें 10 तक.