देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट भी बढ़ रही है. लेकिन देश में अब तक कुल दो लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, तब ये डर बहुत बड़ा है कि पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 3 सौ 29 लोगों ने जान गंवाई है. मरीज घट रहे हैं लेकिन मौत नहीं. ऐसे में कोरोना के के आंकड़ों पर सच छिपाने का आरोप लगभग हर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लग रहा है. देखें वीडियो.
India registers over two lakh 50 thousand cases in the last 24 hours. The recovery rate is also getting better. But deaths due to this virus are still a cause of concern. So far, more than two lakh 78 thousand people have lost their lives. In the last 24 hours, India reports the highest death figure ever in a single day. In such a situation, almost every state government and local administration are being accused of hiding the truth on Corona's figures. Watch the video.