कोरोना के वायरस से दुनिया के कई देश डरे हुए हैं, उस वायरस से हिंदुत्सान भी अछूता नहीं है. भारत में अब तक 30 से ज्यादा कन्फर्म मरीज हो चुके हैं, संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन अच्छी बात है कि संसद से सड़क तक सरकार सतर्क है और लोग भी. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और लोग भी. सबसे ज्यादा ध्यान बच्चों पर दिया जा रहा है. हालांकि अच्छी बात ये है कि दुनिया के दूसरे कई देशों में जिस तरह से कोरोना वायरस का कहर बढ़ा, उस हिसाब से भारत में काफी नियंत्रण है, लेकिन सरकार की कोशिश इसके मुकम्मल इलाज की है. भारत में अलग अलग राज्यों, अलग अलग शहरों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ना बढे, इसके लिए प्रयास जारी हैं. कोरोना वायरस से लोगों में डर है लेकिन उससे ज्यादा बचाव और सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है. अपने स्तर पर तमाम सरकार इससे बचने के लिए अलर्ट कर रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.