scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: जनता की जान पर सरकारी मजाक! इलाज के लिए अस्पताल बीमार क्यों? देखें 10तक

Coronavirus: जनता की जान पर सरकारी मजाक! इलाज के लिए अस्पताल बीमार क्यों? देखें 10तक

आज 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोना संकटकाल में जनता की जिंदगी और जेब की रक्षा के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन समेत 9 सुझाव दिए हैं. वैक्सीन की किल्लत देश के कई राज्यों में सामने आ रही है. तब कई राज्यों से सामने आती तस्वीरें जनता की जान पर सरकारी मजाक के खिलाफ दस्तक देने को मजबूर करती हैं. क्योंकि मजाकी हो तो ये है कि पंजाब में फरीदकोट के अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर जनता को सांस देने की जगह कबाड़ बनाकर फेंक दिए जाते हैं. कोई झांकता भी नहीं है. यानी जनता की जान जाए और सिस्टम को वेंटिलेटर का कूड़ा करने में मजा आए. महामारी से बचाने पर मजाक क्यों? देखें दस्तक, श्वेता सिंह के साथ.

Twelve leaders of opposition parties wrote to Prime Minister Narendra Modi and sought a free mass vaccination campaign against the coronavirus. Several states run out of vaccines. The covid-19 pandemic has exposed the health care system where the life of patients is not important for the system. A sizeable number of ventilators provided to Punjab under the PM Cares Fund last year have not been in use after they developed snags within a couple of hours of installation. Is the whole system making fun of deaths? Watch the full episode of Dastak.

Advertisement
Advertisement