scorecardresearch
 
Advertisement

कीर्तिमान या Vaccine मैनेजमेंट? 10 तक में जानें क्यो रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन पर उठ रहे हैं सवाल

कीर्तिमान या Vaccine मैनेजमेंट? 10 तक में जानें क्यो रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन पर उठ रहे हैं सवाल

सोमवार को खबर आई कि भारत में रिकॉर्डतोड़ 86 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. लेकिन अब इस आंकड़े पर भी सवाल उठने लगा है. आरोप लगे हैं इन आंकड़ों को दिखाने के लिए वैक्सीन मैनेजमेंट किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने एक दिन में 17 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का दावा किया है. लेकिन उससे पहले के जब 5 दिनों के आंकड़ों पर नजर पड़ती है तो लगता है इन आंकड़ों में जरूर कुछ गड़बड़ है. देखें वीडियो.

India speeds up its vaccination process. Over 86 lakh people were vaccinated on Monday. But now the question is also being raised on this figure. Allegations are that vaccine management conspiracy has been done to show these figures. Watch video.

Advertisement
Advertisement