scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: महामारी बड़ी या बीमार अस्पताल, सरकारों को क्यों लग रही कोर्ट से फटकार? देखें 10तक

Coronavirus: महामारी बड़ी या बीमार अस्पताल, सरकारों को क्यों लग रही कोर्ट से फटकार? देखें 10तक

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और बदहाल व्यवस्था को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार की कोशिशों पर सख्त टिप्पणी की. अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार लोगों को मरते हुए देखना चाहती है. आखिर कभी दिल्ली तो कभी यूपी. राज्य सरकारों पर इस महामारी के बीच अदालतें ऐसी सख्त टिप्पणियां क्यों कर रही हैं? आखिर महामारी में हमारी सरकारों को क्या हो गया? इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें, महामारी के बीच आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बुजुर्ग को अपनी पत्नी के शव को साइकिल पर लेकर भटकना पड़ा, क्योंकि किसी ने उसकी मदद नहीं की. गांव वालों ने उसे अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया. सरकारें न तो कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक कर पाई हैं और न ही वो जनता को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं दे पा रही हैं. वहीं वैक्सीन की कमी बताकर तीन राज्यों ने 18+ आबादी को टीका लगाना आगे टाल दिया है . देखें दस्तक.

The Delhi High Court on Wednesday questioned the Centre over its failure to make available the complete allocated supply of 480 metric tonnes of medical oxygen to Delhi hospitals. High Court said on Wednesday that it appears the Centre wants people to die. Why Courts have to slam the state and central governments again and again. Why governments are failing to provide life-saving medical needs of the people. In this episode of 10 Tak, we raised several questions about the Covid crisis. Watch the video.

Advertisement
Advertisement