scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में मरण या शरण के बीच क्यों छोड़े गए नागरिक? देखें दस्तक

Afghanistan में मरण या शरण के बीच क्यों छोड़े गए नागरिक? देखें दस्तक

काबुल तक तालिबानी कब्जे को आज पांच दिन पूरे हो गए हैं. आज अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है. लेकिन अफगानिस्तान के नागरिकों को तालिबानी अत्याचार के डर से शरण लेने के लिए अपनी जमीन छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है. अमेरिका ने अब तक पांच हजार 200 लोगों को अफगानिस्तान के बाहर निकाला है. ब्रिटेन ने अब तक कुछ अफगानी समेत 1200 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है. जर्मनी ने 100 अफगानी समेत 900 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है. टर्की ने अपने 552 नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षा देते हुए बाहर निकाला है और भारत अब तक करीब 200 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर ला चुका है. देखें दस्तक का ये एपिसोड.

It has been five days since the Taliban's Afghanistan Seizure. Today is Afghanistan's Independence Day. But Afghan citizens are being forced to leave their land to seek refuge due to the terror of Taliban atrocities. America has so far evacuated five thousand 200 people out of Afghanistan. Britain has so far evacuated 1200 people out of Afghanistan, including some Afghans. Germany has evacuated 900 people, including 100 Afghans, from Afghanistan. Turkey has evacuated its 552 civilians from Afghanistan giving security and India has so far brought about 200 people out of Afghanistan. Watch this episode of Dastak.

Advertisement
Advertisement