आज दस्तक उस खतरे और खौफ पर जो दिल्ली के सिर पर मंडरा रहा है. कोरोना का कहर आज दिल्ली में सबसे ज्यादा है. आज दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जिस शहर में है, वो दिल्ली है. कोरोना से दिल्ली की बेहाली देश के लिए चिंताजनक है. दिल्ली में कोरोना से लडने के लिए गृह मंत्रालय ने 75 डॉक्टरों और 250 पैरा मेडिकल स्टाफ को एयरलिफ्ट करने का फैसला किया है. वो सभी डॉक्टर दिल्ली लाए जा रहे हैं. कोरोना के कारण दिल्ली का हाल बेहाल है. आलम ये है कि आज दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली में हैं. यहां एक दिन में कोरोना के मामले औसतन आठ हजार तक पहुंच जा रहे हैं. इसके कारण ब्राजील का साओ पाउलो और अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भी दिल्ली से काफी पीछे छूट गए हैं, जहां कभी कोरोना से त्राहिमाम हो रहा था. देखिए दस्तक, सईद अंसारी के साथ.