सूरज पर भयंकर सुनामी आई है. एक ऐसा धमाका हुआ है जिसकी धमक धरती पर भी महसूस होगी. ये दावा है नासा के वैज्ञानिकों का. शनिवार और रविवार को सूर्य पर धमाके हुए थे जिसकी तस्वीरें नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑबज़र्वेट्री समेत कई उपग्रहों ने कैद की थीं.