छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ. इस हमले में विधायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इस हमले की पीएम मोदी ने निंदा की है. जम्मू के किश्तवाड़ में अस्पताल में घुसकर आतंकियों ने गोलियां बरसाई, जिसमें संघ नेता और उनके सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. हमले के खिलाफ जम्मू के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए. वहीं, मेरठ की रैली में योगी ने विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि एसपी बीएसपी को अली पर और हमें बजरंगबली पर भरोसा है. आजतक से बातचीत में योगी बोले कि हिंदुओं के लिए अब बीजेपी ही विकल्प है.
In Dantewada district of Chhattisgarh, a BJP MLA Bheema Mandavi and five police officers have been killed in a Naxal attack. In other news, while addressing an election rally in Meerut, UP CM Yogi made a controversial statement, he said, Agar Congress, SP, BSP ko Ali par vishwaas hai toh humein bhi Bajrangbali par vishwaas hai (If the Congress, Samajwadi Party, and the Bahujan Samaj Party have faith in Ali, then we too have faith in our Bajrangbali), says Yogi.