ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाकों ने क्रिकेट जगत में भी कोहराम मचा दिया है. यहां हुए दो बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. ब्रिटेन की क्यों दुनिया के कई मुल्क आंतक के साए में जी रहे हैं. फिर चाहे वो सबसे ताकतवर अमेरिका और फ्रांस ही क्यों न हो.भारत ने भी आतंक विरोधी अभियान के तहत नौशेरा सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी पोस्टों को 105 एमएम रीकॉयलेस गनों और 105 एमएम लाइट फिल्ड गनों से फायरिंग के जरिए तबाह कर दिया. सूत्रों ने 'आज तक' को बताया कि भारतीय सेना के इस ऑपरेशन ना सिर्फ पाक चौकियां तबाह हुईं, बल्कि फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विसेज ग्रुप का एक कमांडो भी मारा गया