गलवान वैली में भारतीय सेना चीन की मक्कारी और धोखे का मुंहतोड जवाब दे रही है. लेकिन एक जवाब जवानों के साथ पूरा देश कर मिलकर दे रहा है. और वो है चीनी सामान का बहिष्कार. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया था और अब कहा है कि हम आयात कम करेंगे. सिर्फ आम आदमी ही नहीं, जो राजनीति के मंझे खिलाड़ी हैं, वो भी आज कह रहे हैं कि चीन को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि उसे कयामत की रात तक वो याद रहे. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जेसीबी मशीन पर चढ़कर चीनी सामान के विज्ञापन पर कालिख पोती है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले तो इतने गुस्से में हैं कि चीन से रोजी ही नहीं, रोटी का भी रिश्ता नहीं रखना चाहते. इसलिए चीनी खाने के भी बहिष्कार की हुंकार भर रहे हैं. देखें वीडियो.