अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी शुरु हो गई है. 5 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन होने वाला है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा सकते हैं. पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ही ये तय हो गया था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा. लेकिन वो कितना भव्य मंदिर होगा, ये अब साफ हो गया है. इस वीडियो में देखें मंदिर का वो एक्सक्लुसिव और फाइनल मॉडल, जिसमें तीन की जगह पांच गुंबदों वाले राम मंदिर का आप दर्शन करेंगे.