देशभर में कोरोना का कहर जारी है लेकिन उसके खात्मे की पूरी तैयारी भी है भारत ने कर ली है. लेकिन इस कड़ी में टेस्टिंग के लिए चीन से मंगाई गई किट्स ने धोखा दे दिया. पहले राजस्थान और फिर हरियाणा पंजाब ने चीनी किट्स लौटा दिए गए. आईसीएमआर ने राज्यों को किट्स मुहैया कराए थे लेकिन राजस्थान में जब टेस्ट शुरु हुए तो रिपोर्ट गड़बड़ और शंका पैदा करने वाले आने लगे. यही हाल दूसरे कुछ राज्यों का भी हुआ तो आईसीएमआर ने भी इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी तो बचाव के लिए प्लान बी भी बन चुका है. जहां डीआरडीओ ने चलता फिरता टेस्टिंग लैब बना दिया वही एक कंपनी चीनी किट्स से आधे दाम और बेहतर किट्स दे रही है.