scorecardresearch
 
Advertisement

ऑपरेशन रैपिड किट्स: कोरोना संकटकाल में गोरखधंधा करने वालों का आजतक ने किया पर्दाफाश

ऑपरेशन रैपिड किट्स: कोरोना संकटकाल में गोरखधंधा करने वालों का आजतक ने किया पर्दाफाश

पूरा देश वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वायरस के खिलाफ जंग देश जीत जाएगा लेकिन सामने कई चुनौतियां भी हैं. उनमें से एक रैपिड टेस्टिंग किट्स है. सरकार किट्स कीज्यादा से ज्यादा मंगा कर रही है और बनवा भी रही है ताकि ज्यादा लोगों का टेस्ट हो सके. लेकिन इसमें भी इलाज के नाम पर मुनाफाखोरी का धंधा चल रहा है. आजतक ने इसकी पड़ताल की तो पाया कि कहां तो टेस्टिंग किट्स सरकार की सप्लाई सरकार के हाथ में है लेकिन ये खुले बाजार में ये धडल्ले से बिक रही है. दिल्ली में ही बेहिसाब मुनाफा के लिए ब्रोकरों ने टेस्ट किट्स बेचना शुरु कर दिया. बगैर किसी हिसाब किताब के और बगैर सरकार की इजाजत के. देखिए आज तक ने कैसे दिल्ली से गाजियाबाद तक चल रहे गोरखधंधे को बेनकाब किया.

Advertisement
Advertisement