देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने बेहिसाब रफ्तार पकड़ ली है. बिगड़ते हालात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. गृह मंत्री अमित शाह कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पहुंच गए, और स्थिति का जायजा लिया. वो खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक सर्वदलीय बैठक की थी जिसमें दिल्ली की तीनों पार्टियों- आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के नुमाइंदे पहुंचे थे. इन सियासी खेल के बावजूद सर्वदलीय बैठक में कुछ संजीदा फैसले लिए गए. देखिए दस्तक.