कालेधन और भ्रष्टाचार के बीच जिक्र इस बात का हो रहा है कि नोटबंदी ईमानदारी के महापर्व में महायज्ञ की तरह है, तो इस दौर के वो तमाम मुद्दे कहां गए, जिनका जिक्र पहले हुआ करता था. हर मुद्दा आता है और चला जाता है लेकिन बीते 40 दिनों से देश में एक ही मुद्दा है. दस्तक में जानिए कौन से बड़े मुद्दे नोटबंदी की लहर में हवा-हवाई हो गए.