मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद सोमवार को 20वीं बार लाइन आफ कन्ट्रोल पर फायरिंग हुई. जम्मू के अखनुर सेक्टर के चकला कोट में पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया. दो घायल हो गए. लेकिन फायरिंग ना हो, जवान ना मरें, पाकिस्तान को कैसे जबाब दिया जाए इसका कोई जबाब न तो पुरानी सरकारों के पास था और न ही मोदी सरकार के पास.
dastak: firing at line of control but narendra modi government is silent