10 तक की शुरुआत एक ऐसी खबर से जिसका वास्ता इस देश में रहने वाले हर आदमी से है. चाहे वो गरीब है, अमीर है, गांव में रहता है, शहर में रहता है, हिंदू है या मुसलमान है. इन खांचों की सियासत के बीच एक बहुत बुरी खबर है. भारत की जीडीपी साढ़े छह साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. केवल 5 फीसदी. सबसे बुरा हाल खेती का है. निर्माण और ऑटोमोबाइल तक की हालत खऱाब है. बाकी हाल ठीक ठाक है.