प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को बताया कि कैसे लद्दाख में चीन की धूर्तता और साजिश को नाकाम किया गया तो दुनिया की बड़ी बड़ी शक्तियों के कान खड़े हो गए. मोदी के लाल किले वाली ललकार के दो दिन बाद चीन का डर सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख पर तीखे तेवर दिखाए तो जवाब में चीन शांति का जाप करने लगा. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि ये शांति राग कहीं साजिश की कोई नई आग तो नहीं है.