जो वैसा ही करता है जैसा सरकार कहती है. लेकिन सरकार बदली है तो तोते की सच्चाई को मापने का वक्त आ गया है. असल में पहली बार मोदी सरकार एक ऐसी फाइल खोल रही है, जिसे बंद करने की बात सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने की थी. लेकिन मोदी सरकार को लग रहा है कि मनमोहन सरकार के दौर में मंत्री को बचाने के लिए सीबीआई डायरेक्टर ने अपने ही जांच अधिकारियों की जांच के उलट नोट लिख दिया.
dastak: is CBI director ranjit sinha backing dayanidhi maran