मंगलवार को देश में एक शुरुआत हुई. शुरुआत दागी को जेल तक पहुंचाने की. दिल्ली के कानून मंत्री आखिरकार फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार कर लिए गए, लेकिन पड़ोस के राज्य यूपी में पत्रकार की हत्या के आरोपी मंत्री बेखौफ घूम रहे हैं. संसद में 185 दागी सांसद हैं और पूरे देश के विधानसभाओं में ये आंकड़ा 1258 है. तो क्या वाकई दाग धुल पाएंगे?
dastak: is jitendra tomar arrest a beginning of cleaning politics