बीजेपी ने किरण बेदी को अपना चुनावी चेहरा बना लिया है. किरण बेदी दिल्ली के लिए कभी 'क्रेन बेदी' थीं तो कभी करप्शन के खिलाफ सिपाही. किरण बेदी आज बीजेपी के लिए सत्ता का पताका लहराने की तैयारी में है. समय बदला, स्वरूप बदला, लेकिन क्या बदलेगी दिल्ली की सियासी सूरत.
dastak: kiran bedi messenger of narendra modi