scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' में धारा 370 और 35-A खत्म करने का वादा

10 तक: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' में धारा 370 और 35-A खत्म करने का वादा

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली में मेनिफेस्टो, संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र में आतंकवाद और घुसपैठ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का एलान किया गया है. किसानों को 1 लाख तक के ब्याज मुक्त सीमित अवधि के लोन का वादा भी किया गया है. किसानों को 5 साल में चुकाना होगा मूलधन. संकल्प पत्र में धारा 370 और 35-A को खत्म करने का वादा है. संकल्प पत्र जारी होने के मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में देश आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा, लिहाजा हम 75 संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए भी सभी संभावनाओं को तलाशने का जिक्र है. कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र को झांसा पत्र बताया है. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी 2019 में झोला उठाकर विदाई की तैयारी कर ले.

Polling for the first phase of 2019 Lok Sabha election will begin from 11 April. On Monday BJP has released its manifesto. Party had made promises on various important issues. The Congress slammed BJP manifesto by saying it a jhansa manifesto. BJP has included Article 370, Ram Mandir, Citizenship Amendment bill, zero tolerance against terrorism and many other issues in the manifesto. The manifesto has 75 promises. PM Modi said, in 2022 India will enter the 75th year of its independence, thus we are moving ahead with 75 resolutions. Watch video.

Advertisement
Advertisement