प्रधानमंत्री साढ़े तीन घंटे की मैराथन बैठक खत्म करते हैं. मंत्रियों से कहते हैं कि अपने-अपने मंत्रालय की उन प्रोजेक्ट की लिस्ट दीजिए जो लंबित है तो क्या वाकई अच्छे दिन आने वाले हैं. या फिर देश की तस्वीर वह है जहां एक के बाद एक रेप की घटनाएं होती हैं और देश देखता रह जाता है. कहां हैं वह जिन्हें हिंद पर नाज है...