संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है. इस दौरान विपक्षी पार्टियां चीन के साथ सीमा विवाद, कश्मीर की स्थिति, जीएसटी, अमरनाथ यात्रियों पर हमले समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी. सूत कातते-कातते जिस खादी को गांधी ने गोरों के खिलाफ लड़ाई का एक हथियार बनाया और जिस खादी पर कभी अंग्रेजों ने भी टैक्स नहीं लगाया उस खादी पर मोदी सरकार के दौर में आजादी के बाद पहली बार टैक्स लग गया है.