अफगानिस्तान के बाद अचानक पाकिस्तान की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने पाकिस्तान जाकर नए रिश्तों का आगाज कर दिया. एयरपोर्ट पर नवाज ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और गले मिले. एयरपोर्ट से ही नवाज मोदी को साथ में अपने घर ले गए जहां मोदी ने नवाज की नातिन मेहरुनिसा की मेहंदी के कार्यक्रम में शिरकत की.