भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर के बात कई सवाल उठ रहे हैं. क्या 35 फीट ऊंची दीवार चादर की रस्सी से 8 लोग पार कर सकते हैं. जब सिमी आतंकवादी आम लोगों की तरह कपड़ों में थे तो सन्नाटे वाले इलाके में क्यों पहुंचे?