आतंक की शुरुआत बुधवार सुबह से ही हो गई. तीन घटनाएं  एक के बाद एक नजर आईं जो कहीं न कहीं दहशत पैदा करती हैं. हरदा में दो ट्रेन हादसों में 28 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. सीमापार से आया आतंकवादी कासिम खान उधमपुर में पकड़ा गया.