सियासी मैदान पर आजकल तीन नामों ने धूम मचा रखी है. इन तीनों में पहले नंबर पर आते हैं नरेंद्र मोदी, उसके बाद अरविंद केजरीवाल और तीसरे पायदान पर हैं राहुल गांधी. इन तीनों को ही को लेकर सियासी गलियारे में भूचाल सा आया हुआ है.