scorecardresearch
 
Advertisement

सोनिया गांधी के PM पद का त्याग के पीछे का 'सच'

सोनिया गांधी के PM पद का त्याग के पीछे का 'सच'

साल 2004 में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद ठुकराने का लेकर पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने सनसनीखेज दावा किया है. पूर्व कांग्रेस नेता का कहना है कि सोनिया गांधी ने पीएम पद अपनी अंतरात्‍मा की आवाज पर नहीं बल्कि राहुल गांधी के डर कारण ठुकराया था. राहुल को डर था कि अगर सोनिया प्रधानमंत्री बनती हैं तो पिता राजीव गांधी की तरह सोनिया की भी हत्‍या कर दी जाएगी.

In an interview to Headlines Today, the ex-foreign minister says Sonia Gandhi refused to be PM in 2004 because Rahul feared she'd be killed like Rajiv Gandhi.

Advertisement
Advertisement