पीएम मोदी ने कहा- मिशन, कमीशन... और अटकना लटकाना नहीं चलेगा. प्रधानमंत्री कह तो रहे हैं, पर पीएनबी घोटाले पर खामोशी कहीं पीएम के शब्दों को अब कमजोर तो नहीं कर रही हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री के ये बोल बीते 120 घंटो के दौर के हैं. यानी जिस वक्त नीरव मोदी और मेहूल चोकसी के देश को साढ़े ग्यारह हजार करोड़ का चूना लगाने की बात सामने आई उसी के बाद पीएम ने ये सब कहा.