वीपी सिंह की इसी हवा ने उन्हें 1989 में पीएम बना दिया. 25 बरस पहले पहली बार खुले तौर पर वीपी सिंह ने बोफोर्स घोटाले की कमीशन का पैसा स्वीस बैंक में जमा होने का जक्र अपनी हर चुनावी रैली में किया.