scorecardresearch
 
Advertisement

पटेल बनाम इंदिरा गांधी

पटेल बनाम इंदिरा गांधी

गांधी , नेहरु , पटेल. रवीन्द्र नाथ टैगोर ने यह पेटिंग आजादी से पहले बनायी थी. जो तीन मूर्ति से 1 सफदरजंग होते हुये आज की तारीख में वरुण गांधी के घर की दीवार पर टंगी है और यह सवाल कोई भी पूछ सकता है कि वरुण गांधी तो आज की तारिख में बीजेपी के सांसद है तो क्या इसे बीजेपी की धारा से जोडकर देखा जाये. जाहिर है यह सवाल और जबाब दोनों ही ना तो इतिहास के झरोखे में सच होगे ना मौजूदा सियासत में फिट बैठेगें.

dastak special episode on patel and indira gandhi

Advertisement
Advertisement