देश भर में तीसरे चरण में 66.44 फीसदी वोट पड़े. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने गुरदासपुर से सनी देओल और चंडीगढ़ सीट से किरण खेर को टिकट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस की आपत्ति है कि प्रधानमंत्री मोदी वोट डालने के बाद रोड शो कर रहे थे और मीडिया को संबोधित भी किया. इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी ने भी वोट डाला. प्रियंका गांधी ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि जो जैसा है वैसा ही दिखता है. वे विपक्ष पर निशाना साध रही थीं. मायावती के पीएम उम्मीदवारी को टाल गए अखिलेश कहा सब जानते हैं पीएम के लिए मेरी पसंद. देखिए आजतक के खास कार्यक्रम दस्तक में देश के चुनावी माहौल की बात.
Bollywood actor Sunny Deol joined the Bharatiya Janata Party (BJP) on Tuesday in Delhi, in the presence of Union ministers Nirmala Sitharaman and Piyush Goyal. Congress to move EC against PM Modi for speech outside Ahmedabad polling booth. Akhilesh Yadav ignored question on PM post for Mayawti. Watch the full Episode of Dastak.