प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से लेकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक जाकर किसानों को भरोसा दिया कि उनके हितों से रत्ती भर समझौता नहीं होगा. उन्होंने गंगा जल की सौगंध देकर अपनी बात कही. किसान अपने आंदोलन से पीछे हटना तो दूर, उसके आगे बढ़ाने में जुटे हैं. दिल्ली की हर चौखट पर खड़े किसान सत्ता का दरवाजा खटखटा रहे हैं. उनका आंदोलन इसी मांग पर टिका है कि एमएसपी की गारंटी मिले किसान अड़े हुए हैं. ठंड में भी अपने आंदोलन और मांगों पर डटे हुए हैं. उनकी सबसे बड़ी मांग है न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP. इसको लेकर किसान किसी भी नरमी के मूड में नहीं हैं. आखिर क्या है ये MSP वाला डर जो किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रहा है. देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.